पटना न्यूज डेस्क: देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना से दिल्ली की उड़ान कुछ खास रही। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि इस फ्लाइट को कोई और नहीं बल्कि छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद उड़ा रहे थे। यात्रा के दौरान रूडी ने पायलट की सीट से यात्रियों को बेहद दिलचस्प और आसान अंदाज में उड़ान से जुड़ी हर जानकारी दी, जिससे सबका अनुभव यादगार बन गया।
राजीव प्रताप रूडी ने उड़ान शुरू होते ही कहा — “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया है। हल्की बारिश के बीच हम दिल्ली की ओर उड़ान भर रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे, बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे।” उनके इस अनोखे अंदाज ने यात्रियों को बेहद प्रभावित किया।
शिवराज सिंह चौहान ने इस अनुभव को “अद्भुत और अभूतपूर्व” बताया। उन्होंने लिखा कि राजीव जी की यात्रियों से बातचीत में जो आत्मीयता और सादगी थी, वह हर किसी को छू गई। जब उन्होंने सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों से तालियां बजाने का अनुरोध किया, तो विमान का माहौल और भी भावनात्मक हो गया।
बीजेपी नेता शिवराज ने अपने ही पार्टी साथी और सांसद राजीव प्रताप रूडी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं, जो अपनी व्यस्त जिंदगी के बीच भी अपने हुनर के लिए वक्त निकालते हैं। उन्होंने इसे “जमीन से जुड़े रहने का सच्चा उदाहरण” बताया और रूडी को इस यादगार अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।